पूर्व बास्केटबॉल प्लयेर 'कोबे ब्रायंट' की कुल संपत्ति जानकर हैरान रह जाएंगे आप

ब्लैक माम्बा के नाम से प्रसिद्ध महान बास्केटबॉल प्लयेर कोबे ब्रायंट की रविवार को हेलीकॉप्टर क्रैश होने के कारण जान चली गई। इस घटना में कोबे की 13 वर्षीय बेटी गियाना सहित कुल 9 लोगों की जान गई है। ब्रायंट अपनी बेटी के साथ एक मैच के लिए जा रहे थे। इसी बीच उनकी हेलीकॉप्टर क्रैश हो गई और यह हादसा हो गया।






Third party image reference

आपको बता दें कि 41 वर्षीय कोबे ब्रायंट बास्केटबॉल से संन्यास ले चुके थे। ब्रायंट लॉस एंजेलिस लेकर्स के लिए खेलते रहे। वह पांच बार एनबीए चैंपियन और 18 बार ऑल स्टार रह चुके थे। इनका जन्म 23 अगस्त 1978 को फिलाडेल्फिया में जन्म हुआ था। ब्रायंट के पिता भी एक बास्केटबॉल प्लयेर थे। ब्रायंट अपने पीछे अपार संपत्ति छोड़ गए है जिसके बारे आज हम आप सभी को बताएंगे।






Third party image reference

फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, ब्रायंट की कुल शुद्ध संपत्ति 500 मिलियन डॉलर (करीब 357 करोड़ रुपए) है। यह उनके एनबीए कॉन्ट्रैक्ट, उनके ब्रांड एंडोर्समेंट और उनके अन्य कार्यों की कमाई है। ब्रायंट इतिहास में सबसे अधिक भुगतान पाने वाले खेल सितारों में से एक रह चुके थे। खेल के अलावा ब्रांड समर्थन से ब्रायंट की कमाई का खासी होती थी। एक स्पोर्ट्समैन के अलावा ब्रायंट अच्छे इन्वेस्टर भी थे।






Third party image reference

कोबे के मृत्यु के बाद उनकी सारी संपत्ति अब उनकी 3 बेटियोंऔर पत्नी की होगी। ब्रायंट की पत्नी का नाम वैनेसा लीन है। ब्रायंट नवंबर 1999 से साथ थे। ब्रायंट और लीन की चार बेटियां हैं जिसमें से गियाना की दुर्घटना में मौत हो गई।