हिंसा पर बोला दिग्‍गज खिलाड़ी -

नई दिल्ली। दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट इलाकों में हुई हिंसा को लेकर हाल ही में मुक्केबाज विजेंदर सिंह और एक्टर परेश रावल आपस में भिड़ गए। परेश और विजेंदर की दिल्ली पर तीखी बहस हो गई। ओलंपियन विजेंदर सिंह ट्वीट किया, पूरे देश को गुजरात बना देंगे। अब भी टाइम है। विजेंदर के इस ट्वीट के जवाब में परेश ने लिखा, जनाब आपको बॉक्सिंग और बकवास का फर्क समझ लेना चाहिए। इन दोनों के ट्वीट पर फैंस के रिएक्शन भी आने लगे। कुछ लोग परेश से समर्थन में दिखे, तो कुछ विरोध में।'


दरअसल, पहले विजेंदर सिंह ने दिल्ली हिंसा को लेकर एक ट्वीट करते हुए कहा, 'पूरे देश को गुजरात बना देंगे अब भी टाइम है।' विजेंदर का ये कमेंट अभिनेता और सांसद भी रहे परेश रावल को ठीक नहीं लगा और उन्होंने विजेंदर को जवाब देते हुए लिखा, 'जनाब आपको बॉक्सिंग और बकवास का फर्क समझ लेना चाहिए।' परेश रावल के इस ट्वीट पर विजेंदर ने फिर से जवाब दिया।